संवाददाता, मुजफ्फरपुर करजा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर कमरे में कैद कर फांसी लगाकर हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि उसकी शादी 14 सितंबर 2024 को हुई थी. शादी में उसके पिता ने उपहार स्वरूप नकदी, आभूषण व फर्नीचर दिया था. शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुराल के लोग दहेज में बाइक की डिमांड करने लगे. इनकार करने पर उसको तरह- तरह से प्रताड़ित किया जाता था. कमरे में बंद कर भूखा रखा जाता था. इस बीच वह पांच माह की गर्भवती हो गयी. बीते एक जुलाई को सभी ससुराल वालों ने उसकी हत्या की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली. कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा. उसने मायके में फोन कर घटना की जानकारी दी. उसके माता- पिता उसके ससुराल आये तो देखा कि सभी आरोपी पंखे में फंदा लगाकर उसको लटकाने की कोशिश कर रहे थे. खिड़की से वे लोग शोर मचाये तब जाकर उसकी जान बची. परिवार वालों ने पहले उसको इलाज के लिए मड़वन हॉस्पिटल में ले गए. पूर्व में भी उसकी दो बार हत्या की साजिश रची गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है