प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र की रोज मधेपुरा पंचायत के सोहिजन टोला में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ लोगों ने बताया कि विवाहिता सीता राम सहनी की पत्नी कमली देवी (27) थी़ पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था़ इसके बाद सुबह में घर में ही विवाहिता का फंदे से लटका शव मिला़ घटना को लेकर देखते ही देखते काफी संख्या में लोग जुट गये और पुलिस को सूचना दी़ मौके पर पुलिस पहुंची तो पति सहित घर के लोग फरार थे़ पुलिस ने एफएसएल टीम के सहयोग से शव को उतार कर साक्ष्य एकत्रित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. कमली देवी की मौत के बाद मायके पक्ष के लोग भी पहुंचे थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था़ थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है़ परिजनों से आवेदन मिलने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है