मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के गवसरा वार्ड नंबर- तीन में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ वही एफएसएल की टीम जांच कर नमूना ले गयी़ मृतका की पहचान गवसरा निवासी मो आरिफ की 22 वर्षीया पत्नी गुलशाद के रूप में हुई. वह एक बच्चे की मां थी़ बताया गया कि गुलशाद का मायका मध्य प्रदेश में है. उसका पति बाहर रहकर मजदूरी करता है. एसआइ बालेश्वर राणा ने बताया कि शव के गले पर फंदे का निशान था. मृतका का शव झोपड़ी में दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था़ वहीं मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गयी है. पुलिस को ससुराल वालों ने बताया कि सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला़ इसके बाद किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो महिला झोपड़ी में दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई थी. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी़ थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़ मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है