वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ने वाली भीड़ और कांवरियों की स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारी की है. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि कांवरियों की मदद के लिए 18 जगहों पर मेडिकल कैंप लगाये जायेंगे. ये कैंप शनिवार से सोमवार तक चालू रहेंगे. शुक्रवार को कैंप में तैनात किये गये डॉक्टरों के साथ हुई बैठक में सिविल सर्जन ने उन्हें समय पर कैंप पहुंचने और पर्याप्त दवाओं का स्टॉक रखने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हर कैंप में दो डॉक्टर और दो पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गयी है. इन कैंपों में सामान्य दवाओं के साथ-साथ सांप और कुत्ते के काटने के इंजेक्शन भी उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा, कांवरिया पथ पर पड़ने वाले कुढ़नी, तुर्की और अघोरिया बाजार पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में भी विशेष वार्ड बनाये गये हैं. इन वार्डों में 24 घंटे डॉक्टर और दवाएं उपलब्ध रहेंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इलाज किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है