मुजफ्फरपुर. बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों की स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आ जाये तो स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका तुरंत निदान करेगी. शनिवार से साेमवार तक कैंप का आयोजन किया गया है. शनिवार को सीएस डॉ अजय कुमार ने कैंप का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैंप में दवा, एबुलेंस और चिकित्सक मौजूद है या नहीं, इसका जायजा लिया. हालांकि कुछ कैंप में दर्द और मलहम पट्टी मौजूद नहीं था. इसके बाद सीएस ने फटकार लगाते हए तुरंत दवाएं उपलब्ध कराये. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि कैंप 18 जगहों पर लगाया गया हैं. कहा कि कैंप में दवा के साथ साथ सांप काटने व कुत्ता काटने का इंजेक्शन भी उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है