वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के एमसीएच में इलाज तो हो रहा है पर दवाएं नहीं दी जा रही हैं.दवा लेने के लिए भरी धूप में बच्चों को गोद में लेकर महिलाओं को मॉडल अस्पताल तक आना पड़ता है, जिससे उन्हें दिक्कत होती है. महिलाओं को मॉडल अस्पताल में घंटों कतार में लगकर दवा लेनी पड़ रही है. उर्मिला, बबीता व नूतन ने बताया कि एमसीएच में दवाएं नहीं दे रहे हैं. हमें मॉडल अस्पताल के दवा भंडार भेजा जा रहा है.एमसीएच में इलाज के बाद धूप में बच्चे को लेकर आना पड़ रहा है. ऐसे में बच्चे की तबीयत खराब होने की आशंका लगी रहती है. गर्भवतियों को भी दवाएं लेने के लिए यहीं आना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है