27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक, बढ़ेंगे 705 नए बूथ

Meeting with political parties on rationalisation

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में पहले से अनुमोदित मतदान केंद्रों की संख्या 3481 हैं. हालांकि, युक्तिकरण प्रक्रिया के दौरान 705 नए मतदान केंद्र प्रस्तावित किये गये हैं. सभी प्रस्तावित 705 बूथ पूर्व मतदान केंद्र के भवन या परिसर में ही स्थापित किए जायेंगे. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी. यह बैठक मतदान केंद्रों के युक्तिकरण (रेशनलाइजेशन) के बाद अंतिम सूची के प्रकाशन के संबंध में आयोजित की गयी थी. प्रतिनिधियों को बताया गया कि जिले में पहले से अनुमोदित मतदान केंद्रों की संख्या 3481 है. हालांकि, युक्तिकरण प्रक्रिया के दौरान 705 नए मतदान केंद्र प्रस्तावित किये गये हैं. यह भी स्पष्ट किया गया कि ये सभी प्रस्तावित 705 बूथ पूर्व मतदान केंद्र के भवन या परिसर में ही स्थापित किये जायेंगे. जिला पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों के युक्तिकरण का मुख्य आधार यह है कि हर बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता हों. इस मानक के अनुरूप, जिले के सभी बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया है और आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार युक्तिकरण किया गया है. युक्तिकरण के बाद नवसृजित मतदान केंद्रों का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए चुनाव आयोग को भेजा जाएगा. बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के सफल संचालन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई. सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और बीएलओ से समन्वय बनाए रखने और आवश्यक फीडबैक देने के लिए निर्देशित करें. किसी भी प्रकार की जानकारी या सहयोग के लिए मतदाता टोल-फ्री नंबर 1950 पर कार्यालय अवधि (सुबह 10बजे से शाम 5बजे तक) के दौरान निःशुल्क संपर्क किया जा सकता है. उपस्थित प्रतिनिधियों को यह भी बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के ऑनलाइन फॉर्म भरने संबंधी जानकारी जिला की वेबसाइट पर उपलब्ध है. वर्तमान में, सभी विधानसभा क्षेत्रों में फॉर्म का संग्रहण और अपलोडिंग का कार्य तेजी से जारी है. आश्वस्त किया गया कि मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद सूची उपलब्ध करा दी जाएगी.इस बैठक में विधायकनिरंजन राय, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जिनमें राजेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, रंजन कुमार, राजकुमार पासवान और अन्य शामिल थे, बढ़ेंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel