मुजफ्फरपुर.
बिहार से पलायन कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए यूथ कांग्रेस पार्टी 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में महारोजगार मेला लगायेगी.यह जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने प्रेस विज्ञप्ति में दी. बताया कि इस मेले में एक दिन में ही 120 बहुराष्ट्रीय कंपनियां सुबह इंटरव्यू लेंगी व शाम में हजारों बेरोजगार को ज्वाइनिंग लेटर देगी. जिले के मैट्रिक से लेकर स्नातक उच्च शिक्षा प्राप्त व तकनीकी डिग्रीधारी बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस मेले में जरूर जाएं. जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा-बिहार में बढ़ती बेरोजगारी व पलायन के लिए यूथ कांग्रेस पार्टी व एनएसयूआइ ने चंपारण से लेकर पटना तक बिहार सरकार के खिलाफ नौकरी दो पलायन रोको यात्रा की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है