नवोदय आर्ट एंड कल्चरल डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट ने करायी प्रतियोगिता
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नवोदय आर्ट एंड कल्चरल डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट ने रविवार को सावनोत्सव कार्यक्रम के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में किशोरियों और महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पर्यावरणविद् सुरेश गुप्ता मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने अपने हाथों पर मेहंदी से लीची लिखवायी. कार्यक्रम में ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजना झा, उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजिका सविता चौधरी, निर्णायक मोनिता प्रसाद, श्वेता श्रीवास्तव, इंदु सोनी, निशा मिश्रा, मनीषा श्रीवास्तव सहित अन्य महिलाओं की उपस्थिति रही. स्वागत सुनील कुमार मुन्ना और धन्यवाद ज्ञापन कुमार उदय ने किया. प्रतियोगिता में विभा कुमारी प्रथम, नेमत परवीन द्वितीय और अंजिल कुमारी तृतीय रहीं. सभी को मोमेंटो और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है