::: नगर आयुक्त से मुलाकात नहीं होने पर भड़के स्मृति समारोह समिति के संस्थापक सचिव अरुण कुमार शुक्ला, महापौर से मिल कमिश्नर के आदेश का पालन नहीं होने की शिकायत
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
स्वतंत्रता दिवस से पहले शहीद बैकुंठ शुक्ल बस स्टैंड गोलंबर पार्क में फाउंटेन की मरम्मत और बस स्टैंड के प्रवेश-निकास द्वार का कार्य पूरा करने की मांग जोर पकड़ रही है. अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह के संस्थापक सचिव अरुण कुमार शुक्ला सोमवार को नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पायी. अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि वे आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल के द्वारा 04 जुलाई को जारी पत्र के आलोक में नगर आयुक्त से मिलना चाहते थे. पत्र में फाउंटेन की मरम्मत और प्रवेश-निकास द्वार का कार्य स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गये थे. उन्होंने खेद व्यक्त किया कि नगर आयुक्त के व्यस्त होने के कारण उन्हें समय नहीं मिल पाया. इसके बाद, वे महापौर निर्मला साहू से मिले और उन्हें इस मामले से अवगत कराया. उन्होंने पूर्व मंत्री नितिन नवीन और नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार द्वारा दिये गये आश्वासनों की भी याद दिलायी.शुक्ला ने बताया कि स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्य को स्मार्ट सिटी के दायरे से बाहर बताते हुए नगर निगम को पत्र वापस कर दिया था, जो आज भी नगर निगम कार्यालय में पड़ा है. उन्होंने कहा कि आयुक्त के टेलीफोनिक निर्देश पर समरसेबल बोरिंग तो करा दिया गया है, लेकिन पत्र में दिये गये अन्य निर्देशों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शुक्ला ने चेतावनी दी है कि यदि स्वतंत्रता दिवस से पहले आयुक्त के निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह के सभी सदस्य 19 अगस्त से स्मार्ट सिटी कार्यालय के प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जवाबदेही स्मार्ट सिटी, जिला प्रशासन और जिला समाहर्ता की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है