जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कई जगहों पर कराया आयोजन
दीपक 19मुजफ्फरपुर.
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली के निर्देश पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग से खतरे विषय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. सिकंदरपुर के स्लम बस्ती, पीएनटी चौक, कन्हौली नाका पर नुक्कड़ नाटकों से लोगों को नशा का सेवन नहीं करने के लिए जागरूक किया गया.जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने बताया कि नाटक की प्रस्तुति कलाश्री के कलाकारों ने दी. नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता कन्हैया कुमार, श्याम चौधरी, आशा सिन्हा, श्वेता ठाकुर, ललित, पारा विधिक स्वयंसेवक वंदना, आरजू व प्राधिकार कार्यालय के संजीव कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है