24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौंदर्य और सुविधा का संगम बना सिकंदरपुर मन, कपड़े की धुलाई के लिए बना धोबी घाट

Mind, a dhobi ghat built for washing clothes

::: मरीन ड्राइव रोड की तरफ से बना है धोबी घाट, कपड़े की धुलाई के लिए 100 चैंबर भी बना

::: शहरवासियों को मिलेगा आकर्षक सुविधाएं, मॉर्निंग व इवनिंग वाक के लिए बेहतर जगह बन कर तैयार हुआ सिकंदरपुर मन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर के हृदय में स्थित सिकंदरपुर मन का सौंदर्यीकरण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है, जो जल्द ही शहरवासियों के लिए एक नया आकर्षक केंद्र बनने को तैयार है. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस मन को न केवल सौंदर्यपूर्ण बनाया जा रहा है, बल्कि इसमें कई जनसुविधाएं भी जोड़ी गयी हैं. परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मन किनारे निर्मित आधुनिक धोबी घाट है. यह धोबी घाट विशेष रूप से धोबियों की सुविधा के लिए बनाया गया है, जिसमें कपड़े धोने के लिए 100 चैंबर (बॉक्स) तैयार किये गये हैं. इन चैंबरों में धोबी सर्फ का उपयोग कर मन के पानी से कपड़े धो सकेंगे. यह सुविधा मन के दूसरे हिस्से, यानी डीएम आवास के पीछे वाले भाग में मरीन ड्राइव रोड की तरफ विकसित की गयी है, जो स्वच्छता और सुविधा दोनों का ध्यान रखती है. धोबी घाट से सटा हुआ ही एक आकर्षक छठ घाट का भी निर्माण किया गया है, जिससे छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त, दूसरा छठ घाट कर्बला रोड में मन के पहले हिस्से में, जो मुजफ्फरपुर क्लब से सटा हुआ है, वहां भी बनाया गया है. ये छठ घाट पर्व के दौरान एक पवित्र और सुंदर वातावरण प्रदान करेंगे.

शाम होते ही लाइटों के जलने से बढ़ जाती है सुंदरता

वर्तमान में, मन के अंदर फाउंटेन लाइटें लगाई जा रही हैं. शाम होते ही इन लाइटों के जलने से सिकंदरपुर मन की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है, जो इसे एक मनोरम दृश्य प्रदान करती है. ये लाइटें मन की शोभा में चार चांद लगा रही हैं और इसे एक दर्शनीय स्थल के रूप में उभार रही हैं. सिकंदरपुर मन का यह कायाकल्प मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह न केवल स्थानीय लोगों के लिए एक सुंदर और शांत वातावरण प्रदान करेगा, बल्कि पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा.फोटो माधव :::

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Devesh Kumar
Devesh Kumar
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on nagar nigam political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel