71.67 प्रतिशत डेटा में किया सुधार
20वें स्थान पर है अपना मुजफ्फरपुर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सरकारी स्कूलों में नामांकित 23909 विद्यार्थियों के डेटा में अब भी गड़बड़ी है. प्रदेश में 5.60 लाख विद्यार्थियों के डेटा में त्रुटि है.शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में डीइओ को पत्र भेजा है. कहा है कि चार अगस्त तक शत-प्रतिशत त्रुटियों काे दूर करें.इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर 3314 स्कूलों ने 84 हजार 398 छात्रों का गलत डेटा पोर्टल पर अपडेट कर दिया था. कई बार रिमाइंडर देने के बाद इसमें से 60 हजार 489 विद्यार्थियों के डेटा की त्रुटि को सुधारा गया है. वहीं 23 हजार 909 विद्यार्थियों के डेटा की त्रुटि अब भी है. डेटा सुधार में मुजफ्फरपुर प्रदेश में 20वें स्थान पर है. 92.99 लक्ष्य प्राप्ति के साथ समस्तीपुर तीसरे, 75.25 प्रतिशत के साथ पश्चिम चंपारण 13वें और 74 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के साथ सीतामढ़ी जिला 17वें स्थान पर है. गोपालगंज ने सबसे कम 56 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है.
योजनाओं का लाभ लेने में होगी परेशानी :
डेटा में गड़बड़ी को सुधारने के लिए विभाग के स्तर से लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये. इसके बाद भी अबतक जिलों ने शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त नहीं किया है. इसपर विशेष सचिव ने नाराजगी व्यक्त की. कहा कि यदि इन विद्यार्थियों के डेटा में सुधार नहीं किया गया तो ये विद्यार्थी विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जाएंगे. नये सत्र में योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में विभाग की ओर से तीन दिनों में इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है