मुजफ्फरपुर. जिले के कुढ़नी, मुशहरी, सकरा, गायघाट, औराई, कटरा, बोचहां, मीनापुर, कांटी, मुरौल प्रखंड की 62 पंचायतों में वर्षा के बहाने काम बंद किये गये काम को चालू करने और छह महीना पूर्व के बकाया मजदूरी सहित सात मांगों को लेकर मनरेगा वॉच समाहरणालय परिसर में अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है. संजय सहनी ने कहा कि अभी वर्षा के कोई पता ही नहीं है और पंद्रह दिन पहले से पंचायतों में काम बंद कर दिया. मजदूर को छह महीने से बकाया भुगतान भी नहीं किया गया है. इस बारे में कई बार डीडीसी को बताया गया. इसके बावजूद भी काम और भुगतान नहीं दिया गया, इसलिए मजदूर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए है. धरना को संबोधित करने वाले में सुनैना देवी, मदीना बेगम, सुधा देवी, गुलाब देवी, सुमित्रा देवी, रिंकू देवी, हरेंद्र माझी, विकास कुमार सहित अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है