75 हजार का था मोबाइलफोन, फूट-फूट कर रोने लगी महिला
मुजफ्फरपुर.
गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान आमगोला की महिला का 75 हजार रुपये का मोबाइल फोन चोरी हो गया. रोते हुए वह नगर थाने पहुंची और लिखित शिकायत दी. महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी के लिए महंगा मोबाइल खरीदी थी. बेटी को रील्स बनाने का शौक है. सोमवार को परिवार के साथ जलाभिषेक करने के लिए बाबा गरीबनाथ के मंदिर में आयी थी. इसी दौरान भीड़ में शामिल किसी चोर ने पर्स से मोबाइल निकाल लिया. महिला का आरोप है कि घटना के बाद मंदिर प्रशासन को सीसीटीवी दिखाने को कहा-पर किसी ने मदद नहीं की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है