Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोबाइल चोरी से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी मो. परवेज अंसारी पुलिस से बचने के लिए छत से कूद गया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. तलाशी में उसकी कमर से देसी पिस्टल और दो मैगजीन बरामद किए गए.
गुप्त सूचना पर की गई थी छापेमारी
पुलिस को जानकारी मिली थी कि मोबाइल चोरी के मामले में वांछित आरोपी रंजन कुमार अपने मझौली धर्मदास स्थित घर पर आया है. सूचना मिलते ही सदर थाने की टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया.
चोरी के मोबाइल ने खोला पूरा नेटवर्क
पूछताछ में रंजन ने बताया कि बीते महीने उसने रामदयालु महादेव नगर निवासी अखिलेश कुमार के घर से दो मोबाइल चोरी किए थे. एक मोबाइल मो. शाहनवाज को 2500 रुपये में और दूसरा मो. परवेज अंसारी को 2000 रुपये में बेचा था. जब पुलिस परवेज अंसारी के घर पहुंची तो वह पुलिस को देखते ही छत से कूदकर भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और मोबाइल से जुड़े सुराग मिले.
मो. सनाउल से मिला एक और मोबाइल
इसके बाद पुलिस ने सनाउल को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से चोरी का एक और मोबाइल फोन बरामद हुआ. इस तरह पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो मोबाइल, एक हथियार और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
पिछली FIR के आधार पर हुई कार्रवाई
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि बीते महीने अखिलेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई FIR के बाद से जांच जारी थी. उसी केस की जांच में दारोगा रामनारायण सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है.