Bihar News: मुजफ्फरपुर नगर निगम में अब पुराने और नष्ट हो रहे दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए आधुनिक अभिलेखागार (रिकॉर्ड रूम) बनाया जाएगा. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सहायक अभियंता सत्येंद्र कुमार को इसका एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया है. रिकॉर्ड रूम के लिए प्रस्तावित स्थान स्टेशन रोड स्थित होटल के खाली कराए गए ऊपरी मंजिल को चुना गया है. यदि यह स्थान उपयुक्त नहीं हुआ तो अन्य स्थान की तलाश की जाएगी और फिर एस्टीमेट तैयार किया जाएगा.
नगर निगम की जमीनों पर होगा अतिक्रमण मुक्तिकरण
इसके अलावा नगर निगम की स्वामित्व वाली जमीनों की पहचान कर यदि कहीं अतिक्रमण है, तो उसे हटाकर घेराबंदी की जाएगी. नगर आयुक्त ने सभी सहायक अभियंता और अमीन को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है. शहर में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, शहर के पार्कों को बेहतर बनाने के साथ-साथ मनोरंजन के संसाधनों को भी बढ़ाने की योजना बनाई गई है.
नगर निगम कैंपस में स्वच्छता की बिगड़ी स्थिति
स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत जहां निगम प्रशासन शहर को साफ-सुथरा बनाने में जुटा है, वहीं नगर निगम परिसर की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है. ऑफिस के अंदर गंदगी फैली हुई है. उप मेयर, मेयर और नगर आयुक्त के कक्ष के पास बने शौचालय की टंकी लीक कर रही है. इसे दूर करने के लिए रोजाना चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाता है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
ये भी पढ़े: CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का कल आखिरी दिन, इस जिले को मिलेगी करोड़ों की सौगात
विकास शाखा के पास फैली गंदगी
नगर निगम के विकास शाखा जहां उप नगर आयुक्त से लेकर इंजीनियर बैठते हैं वहां भी स्थिति चिंताजनक है. दीवार के किनारे लोग खुले में शौच कर रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में प्रदूषण और दुर्गंध बनी रहती है. नगर निगम प्रशासन जहां पूरे शहर की स्वच्छता व्यवस्था सुधारने में लगा है, वहीं अपने ही परिसर की स्थिति दयनीय बनी हुई है.