मुजफ्फरपुर.
काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व टॉर्चर करने के आरोपी मनोज महतो को पांच साल बाद गिरफ्तार किया. वह आमगोला सत्संग गली का रहनेवाला है. उसके खिलाफ कोर्ट से नन बेलेबल वारंट जारी हुआ था. इसके आधार पर जमादार राजीव रंजन ने आरोपी के घर पर छापेमारी करके उसको गिरफ्तार कर लिया है. थाने में लाकर पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानेदार जयप्रकाश सिंह का कहना है कि पॉक्सो एक्ट के आरोपी मनोज महतो को गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है