सीतामढ़ी के रहने वाले दो छात्रों की ऑडिटोरियम के पीछे की गयी पिटाई
बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. इसी बीच कुछ बिचौलिये सक्रिय होकर विद्यार्थियों को मनचाहे कॉलेज में दाखिला कराने का झांसा दे रहे हैं. उनके झांसे में आकर सीतामढ़ी के रहने वाले दो छात्रों ने बिचौलियों को पैसा दे दिया, लेकिन पहली सूची में उनका नाम संबंधित कॉलेज में नहीं आ सका. इसके बाद उन्होंने पहले फोन पर बात कर पैसा वापस करने को कहा. जब बिचौलिये नहीं माने तो दोनों छात्र गुरुवार को विवि पहुंचे. वे ऑडिटोरियम के पीछे सोशल साइंस ब्लॉक की ओर जाने वाले पैदल रास्ते के पास थे. इस दौरान बिचौलिये तीन-चार अन्य साथियों के साथ पहुंचे. उन्होंने पैसा देने से इन्कार कर दिया.इसी बात पर विवाद हुआ व बिचौलियों ने मिलकर दोनों छात्रों की पिटाई कर दी. घटना दोपहर की है. शोर सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने बीच बचाव कर दोनों छात्रों को वहां से हटाया. लोगों ने थाने में शिकायत करने की बात कही. पर बिचौलियों की ओर से धमकाये जाने के बाद छात्र बिना शिकायत किये ही वहां से चले गये. इधर, विवि थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार का कहना है कि किसी छात्र ने पिटाई के संबंध में शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर जांच कर पुलिस कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है