Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स को एक कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार के पास NH-27 पर छापेमारी कर दो किलो मॉर्फिन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जब्त की हुई मॉर्फिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय काले बाजारों में लगभग 2 करोड़ बताई जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर नरियार वाटर पार्क के समीप वाहन चेकिंग के दौरान रविवार देर रात तस्कर को दबोचा गया. उसकी बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गयी है. पकड़े गए तस्कर की पहचान बरूराज थाना के माधोपुर मधु निवासी राजेश तिवारी के रूप में हुई है. वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के पश्चिम मदाती भीमभार फांसीदेवा में रहता है.
लोकल माफियाओं से जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस
तस्कर राजेश तिवारी का उत्तर प्रदेश की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) बाराबंकी की टीम भी पीछा कर रही थी. उसके पास से दो किलो 60 ग्राम मॉर्फिन जैसा मादक पदार्थ, एक बोलेरो व दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है.
मोतीपुर पुलिस व यूपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पदाधिकारी ड्रग्स सप्लाई के पूरे नेटवर्क को लेकर राजेश तिवारी से पूछताछ कर रहे हैं. मादक पदार्थ के तस्करी से जुड़े लोकल माफियाओं के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. मोतीपुर थाने में ड्रग्स बरामदगी को लेकर एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसे भी पढ़ें: 9 और 10 जुलाई को बिहार के 17 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
एसएसपी ने क्या बताया
एसएसपी सुशील कुमार की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, मोतीपुर पुलिस को शनिवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि मोतीपुर की ओर से एक बोलेरो मोतिहारी की तरफ जा रही है उसमें ड्रग्स है. उस बोलेरो का यूपी के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बाराबंकी की टीम भी पीछा कर रही है. सूचना पर पुलिस ने नरियार स्थित राज वाटर पार्क के समीप वाहन चेकिंग करते हुए घेराबंदी करके तस्कर राजेश तिवारी को उसकी बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया.
बोलेरो के अंदर सीट के नीचे दो किलो 60 ग्राम मॉर्फिन जैसा मादक पदार्थ छिपाकर रखे हुआ था. पुलिस के अनुसार, राजेश तिवारी बीते कई सालों से बरूराज स्थित पैतृक आवास को छोड़कर दार्जिलिंग में रहकर मादक पदार्थ की तस्करी करता है. मादक पदार्थ की यह खेप कहां ले जा रहे थे इस बिंदु पर पूछताछ जारी है. (मृणाल कुमार)
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें