23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमानत पर छूटने के बाद मचाया आतंक, मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड जॉनसन मौर्य पर होगी अब बड़ी कार्रवाई

Bihar News: मुजफ्फरपुर का कुख्यात अपराधी शशांक राज उर्फ जॉनसन मौर्य अब कानून के शिकंजे में फंसने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की स्वीकृति मांगी है. हत्या, लूट, रंगदारी जैसे 11 मामलों में संलिप्त यह अपराधी पहले भी कई बार जेल जा चुका है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के कुख्यात अपराधी शशांक राज उर्फ जॉनसन मौर्य पर कानून का शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है. नगर SP ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने के लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा है. जांच में यह पुष्टि हुई है कि उसके पास से बरामद ऑटोमेटिक पिस्टल और अन्य आपराधिक गतिविधियां पूरी तरह सही पाई गई हैं.

अपराधों की लंबी लिस्ट

ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा टोली का रहने वाला जॉनसन कई बार जेल जा चुका है. जमानत पर बाहर आते ही वह दोबारा अपराध की दुनिया में सक्रिय हो जाता है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, लूट, रंगदारी, गोलीबारी और हत्या जैसे कई गंभीर मामलों में उसका नाम दर्ज है.

टॉप-20 अपराधियों में शामिल

जॉनसन को 23 अक्टूबर 2024 को ब्रह्मपुरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चांदनी चौक इलाके से गिरफ्तार किया था. जिले के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ 11 से ज्यादा केस दर्ज हैं.

गोलीबारी और हत्या के भी आरोप

  • 11 अगस्त 2024 को उसने रंगदारी नहीं देने पर अनिल राय के घर पर गोलीबारी की थी.
  • 31 अगस्त 2024 को चांदनी चौक ओवरब्रिज पर लूटपाट के दौरान ट्रक चालक की हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़े: NH पर गाड़ी रोकी, बोनट खुलते ही पुलिस की आंखें रह गई फटी की फटी, जानें पूरा मामला

पुलिस ने कसा शिकंजा

जॉनसन पर पहले भी लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं. पुलिस अब उसे कड़ी सजा दिलाने के लिए कानूनी प्रक्रिया तेज कर रही है ताकि यह अपराधी फिर से अपराध की दुनिया में न लौट सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel