मुजफ्फरपुर.
मुहर्रम के मद्देनजर सदर अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी में डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है.इन जगहों पर दवाओं के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस के साथ रहेगी. इसके साथ ही इमरजेंसी में भी अलग से व्यवस्था की गयी है. इन केंद्रों पर 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहेंगे. सदर अस्पताल में पांच बेड रिजर्व किये गये हैं. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने यह जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है