: कर्मियों के पारिश्रमिक भुगतान, ईपीएफ और ईएसआईसी से संबंधित मामले की सुनवाई के लिए कमेटी का नगर आयुक्त ने किया है गठन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नगर निगम में काम कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप बुधवार यानी 06 से 08 अगस्त तक निगम सभागार में लगाया जायेगा. इस कैंप का मुख्य उद्देश्य नगर निगम में काम कर रहे आउटसोर्सिंग एजेंसियों से जुड़े कर्मचारियों के पारिश्रमिक भुगतान, ईपीएफ और ईएसआईसी से संबंधित दिक्कतों को दूर करना है. कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने और उनका निपटारा करने के लिए एक छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी के अध्यक्ष उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय हैं. उनके अलावा, कमेटी के सदस्यों में नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर लाल, गौरव नारायण प्रधान सहायक मो नूर आलम, प्रधान सहायक सुनील कुमार सिन्हा और लेखापाल राजीव रंजन शामिल हैं. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सभी शाखा प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपनी-अपनी शाखाओं में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों की कैंप में उपस्थिति सुनिश्चित करें. गठित कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि वे कैंप में प्राप्त समस्याओं की सुनवाई कर की गई कार्रवाई से नगर आयुक्त को अवगत कराएं. इससे जरूरत के अनुसार संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है