24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली विभाग के ग्रेड – तीन टेक्नीशियन की परीक्षा में वैशाली जिले का मुन्ना भाई गिरफ्तार

Munnabhai of Vaishali district arrested

: बीबी कॉलेजिएट परीक्षा सेंटर से पकड़ा गया शातिर : रूममेट की जगह परीक्षा देने आया था मुजफ्फरपुर : एडमिट कार्ड पर फोटो मिलान के दौरान पकड़ा गया : नगर थाने में पकड़ाये शातिर से की जा रही पूछताछ संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीबी कॉलेजिएट कैंपस स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को आयोजित बिजली विभाग के टेक्नीशियन ग्रेड – तीन की लिखित परीक्षा में एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया है. उसकी पहचान वैशाली जिले के राजापाकर के रहनेवाले शंतो कुमार के रूप में किया गया है. वह अपने रूम मेट वैशाली जिला के विद्दूपुर निवासी सुधांशु कुमार की जगह परीक्षा देने आया था. वह अपने साथ सुधांशु का आधार कार्ड व एडमिट कार्ड लाया था. परीक्षा सेंटर में एंट्री के समय गेट पर जब उसका एडमिट कार्ड चेक किया गया तो इसमें चेहरा अलग था. फिर, आधार कार्ड की जांच की गयी तो उससे भी चेहरे का मिलान नहीं हो पा रहा था. इसके बाद सेंट्रर अधीक्षक को फर्जी अभ्यर्थी होने का संदेह हुआ. उसको लाइन से अलग हटाकर पूछताछ की गयी. इसमें उसने अपने रूममेट की जगह परीक्षा देने आने की बात स्वीकार की है. पूछताछ करने के बाद नगर थाने की पुलिस को बुलाकर पकड़ाये फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया. मामले को लेकर देर शाम तक थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी थी. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये फर्जी अभ्यर्थी शंतो कुमार ने बताया है कि वह पटना के मुसल्लमपुर में किराये के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है. उसका रूममेट सुधांशु भी उसके बगल के ही गांव का रहनेवाला है. इस वजह से उसको ज्यादा गहरी दोस्ती हो गयी. उसकी बिजली विभाग के ग्रेड- तीन टेक्नीशियन की परीक्षा होनी थी. वह पारिवारिक मजबूरी का हवाला व दोस्ती का हवाला देकर उसको अपनी जगह परीक्षा में बैठाने को लेकर उसको तैयार कर लिया. मंगलवार की सुबह उसके साथ पटना से मुजफ्फरपुर आया था. उसके हाथ में अपना आधार कार्ड व एडमिट कार्ड देकर वह परीक्षा सेंटर के बाहर रूक गया. जब वह परीक्षा सेंटर के अंदर दाखिल हुआ तो गेट पर एडमिट कार्ड की चेकिंग के दौरान चेहरा का मिलान नहीं होने पर उसको पकड़ लिया गया. मामले को लेकर नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि देर शाम तक थाने में फर्जी अभ्यर्थी के खिलाफ लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel