मुजफ्फरपुर.
पंचायती राज विभाग के उप सचिव गोविंद चौधरी ने एक कार्यालय आदेश जारी कर मुराैल की प्रखंड पंचायती राज अधिकारी नम्रता चौबे को आरोपमुक्त कर दिया है. नम्रता पर 17 अप्रैल 25 को डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर की तैयारियों के लिए हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने का आरोप था. इस मामले को लेकर उन पर विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गयी थी. नम्रता ने विभाग को अपनी अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण दिया था. विभाग ने उनके स्पष्टीकरण की समीक्षा की और उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है.डीएम व डीपीआरओ को इसकी सूचना भेज दी गयी है. साथ ही, उनका रोका गया वेतन भी जारी करने के निर्देश हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है