23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

70 रुपये किराया मांगने पर पिता -पुत्र को मारी गोली, इलाके में भयंकर तनाव

Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी. घटना से बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर जिला के बुद्धनगरा घाट पर नाव से दो युवकों सहित बाइक पार कराने का किराया मांगना नाविक और उसके पुत्र को भारी पड़ गया. विवाद के बाद दोनों युवकों ने नाव से बुद्धनगरा घाट पर बाइक उतारने के बाद नाविक सह बुद्धनगरा निवासी उपेंद्र सहनी (52) एवं उसके पुत्र पंकज कुमार (25) को गोली मार दी़. वहां मौजूद लोगों ने दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पिस्तौल का भय दिखाकर दोनों युवक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गये.

बेटे के प्राइवेट पार्ट के पास लगी गोली

ग्रामीणों ने दो बाइक पर पिता-पुत्र को तत्काल मुशहरी पीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि उपेंद्र सहनी को पेट की दाहिनी तरफ और उसके पुत्र पंकज कुमार को प्राइवेट पार्ट के पास गोली लगी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

घायल उपेंद्र सहनी ने क्या बताया

घायल नाविक उपेंद्र सहनी के पुत्र सुधांशु कुमार ने बताया कि उसके पिता बूढ़ी गंडक नदी के बुद्धनगरा घाट पर नाव से लोगों को पार कराने का कार्य करते हैं. दो लोग और एक बाइक का किराया 70 रुपये मांगने पर दोनों युवक उग्र होकर मेरे पिता और भाई से बहस करने लगे. इसी बीच एक युवक ने उनके पिता और भाई को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग जुट गये और दोनों बदमाशों को घेर लिया. लेकिन पिस्तौल का भय दिखाकर दोनों अपनी सफेद रंग की अपाचे बाइक (बीआर 06 सीवी 0471) छोड़कर फरार हो गये.

इसे भी पढ़ें: गया के लोगों को मिली एक और सौगात, 30 किमी की दूरी घटकर रह जाएगी महज 5 किमी

अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे आरोपी

इस घटना की सूचना किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बाइक को बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाविक और उसके पुत्र को गोली लगी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मौके से बदमाशों की बाइक जब्त कर लिया गया है. घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों आरोपी बोचहां थाना क्षेत्र के किसी गांव के हैं और बुद्धनगरा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आ रहे थे.

इसे भी पढ़ें: 3712 करोड़ की लागत से बनेगा पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर, घट जाएगी 40 किमी दूरी, बिहार को मिली ग्रीनफील्ड हाईवे की सौगात

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel