बिहार राज्य जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप
दीपक-21
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा सेंट जेवियर जूनियर / सीनियर स्कूल में चल रहे बिहार राज्य जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल के मैच हुए. इसमें बिहार राज्य से 20 बालक वर्ग व 11 बालिका वर्ग की टीम के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. यह जानकारी जिला बास्केट बॉल संघ के सचिव अखिलेश मणि ने दी. शनिवार को फाइनल मुकाबले होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में सौरव सिंह व राजेश कुमार गुलटु रहे.बालिका वर्ग का परिणाम :
बालिका वर्ग में भागलपुर ने पटना को 15 -14 से हरा दिया. औरंगाबाद ने अरवल को 9-5 से पराजित किया. मुजफ्फरपुर ने सीतामढ़ी को 15-7 से पराजित किया. रोहतास ने अरवल को 16-2 से पराजित किया. गयाजी ने नवादा को 17-9 से पराजित किया. भोजपुर ने भागलपुर को 11-10 से हराया. सारण ने नवादा को 11-9 से, पटना ने भोजपुर को 1 -4 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
बालक वर्ग का परिणाम :
बालक वर्ग के मुकाबले में भोजपुर की टीम ने नवादा को 31-4 से हरा दिया. भागलपुर ने सारण को 27 -7 से हराया. मुजफ्फरपुर ने सीतामढ़ी को 20-8 से पराजित किया, बक्सर ने समस्तीपुर को 44-13 पॉइंट्स से हराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है