22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक 13 नवंबर को, महापौर ने 6 एजेंडे किए निर्धारित

Muzaffarpur Municipal Corporation: बिहार के मुजफ्फरपुर नगर निगम बोर्ड की मीटिंग 13 नवंबर को होगी. महापौर निर्मला साहू की तरफ से तिथि व एजेंडा तय करने के बाद नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Muzaffarpur Municipal Corporation: बिहार के मुजफ्फरपुर नगर निगम बोर्ड की मीटिंग 13 नवंबर को होगी. महापौर निर्मला साहू की तरफ से तिथि व एजेंडा तय करने के बाद नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बोर्ड मीटिंग कंपनी बाग स्थित टाउन हॉल सभागार में होगी. इसमें चर्चा के लिए महापौर की तरफ से 06 एजेंडा रखे गये हैं.

नगर निगम पार्षद संघ ने एजेंडा तय करते हुए प्रस्ताव दिया

मुजफ्फरपुर नगर निगम पार्षद संघ ने भी अपनी तरफ से एजेंडा तय करते हुए एक प्रस्ताव दिया है, जिसमें महापौर व नगर आयुक्त से बोर्ड मीटिंग में रखते हुए सर्वसम्मति से चर्चा कराने का आग्रह किया है. मुजफ्फरपुर नगर निगम पार्षद संघ की तरफ से अध्यक्ष चंदा देवी ने प्रस्ताव निगम बोर्ड के समक्ष रखा है. इसमें महापौर, उपमहापौर व पार्षदों का क्रमश: 1.25 करोड़, 1.15 करोड़ एवं 01 करोड़ रुपये का एक वित्तीय वर्ष में निजी कोष हो, जो अनुशंसा पर विकास कार्यों पर खर्च हो सके. बोर्ड मीटिंग में इसकी व्यवस्था करने को लेकर प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़े: समस्तीपुर में लापता किशोरी का शव बरामद, हत्या के पीछे भूमि विवाद की आशंका

नये स्ट्रीट लाइट लगाने व खराब के मरम्मत कराने पर विचार

प्रत्येक वार्ड में 20-20 स्ट्रीट वैपर लाइट , हर वार्ड में लंबित 25-25 लाख रुपये की योजनाओं का अविलंब टेंडर , राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में विषय समिति का गठन करने के अलावा एक प्रस्ताव निगम के सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड में सर्वोपरि कौन है. इस मुद्दे पर भी चर्चा करते हुए सशक्त स्थायी समिति से पारित सभी फैसले को निगम बोर्ड के समक्ष रख मंजूरी दिलाने से संबंधित है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel