23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: सावधान! ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, ऐसे करें बचाव

Muzaffarpur News: जिले में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीते दिन दो नए केस मिले. कुल मरीजों की संख्या 305 हो गई है. आप इस तरह कर सकते हैं बचाव.

Muzaffarpur News: सर्दी का मौसम शुरू होने के बाद स्वास्थ्य विभाग मच्छर जनित बीमारियों को लेकर राहत की सांस लेता है. लेकिन इस बार दो माह में डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है. अक्तूबर व नवंबर में अबतक 180 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. इसमें से शहरी क्षेत्र में 23 मरीज मिले हैं. जबकि अब तक के आंकड़ों को देखा जाये तो जिले में 305 मरीज मिले हैं. बीते दिन यानी रविवार को दो नए मरीज मिले. सितंबर में हुई बरसात के बाद मच्छरों ने अपना प्रकोप दिखाया और मरीजों में बढ़ोतरी होती गयी. इस बार ग्रामीण क्षेत्र में भी डेंगू का प्रकोप दिखायी दिया और यहां पर भी डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि शहरी क्षेत्र की अगर बात करें तो महज 23 मरीज मिले हैं. ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक केस मुशहरी, मीनापुर में मिले हैं. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल डेंगू के मरीजों में 62 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.

ये हैं डेंगू के प्रमुख लक्षण

डेंगू के मरीजों में तेज बुखार, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, सिर में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसके अलावा आंखों मे दर्द, जी मिचलाना और उल्टी होना जैसे लक्षण भी दिखते हैं। गंभीर मामलों में नाक, मुंह व मसूड़ों से खून आना व स्किन पर चकत्ता उभरने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur News: सोनपुर मेले को लेकर जंक्शन पर विशेष सुरक्षा बल की तैनाती, सघन जांच और गस्ती के निर्देश

कैसे फैलता है डेंगू

बता दें, डेंगू लोगों में एडीज प्रजाति की मादा मच्छरों के काटने से फैलता है। कभी-कभी टाइगर मच्छर यानी एडीज एल्बोपिक्टस के काटने से भी यह बीमारी फैलती है। जब एडीज प्रजाति का मच्छर किसी संक्रमित व्यक्ति को काटता है और उसके बाद वह स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, जिससे वह भी संक्रमित हो जाता है। बता दें, यह वायरस गर्भवती महिला से उसके शिशु में या रक्तदान के माध्यम से भी फैल सकता है।

ऐसे करें बचाव

एडीज मच्छर जमे हुए पानी में पनपता है। ऐसे में घर के कूलर, पानी टंकी, चिड़ियो के लिए बर्तन में रखे गए पानी, फ्रिज के ट्रे और पौधों के गमलों में पानी को अधिक समय तक पानी न जमा होने दें। उसे हमेशा बदलते रहें।

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel