Muzaffarpur News: एलएस कॉलेज और एमआइटी मैदान में होमगार्ड बहाली को लेकर अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे. जिले में 296 पदों पर होमगार्ड की बहाली होगी. इसको लेकर प्रमंडलीय समादेष्टा त्रिलोक नाथ झा ने तैयारी शुरू कर दी है. बहाली में शामिल होने के लिए 19 से 40 साल तक के पुरुष और महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन सकेंगे. 27 मार्च से 16 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद फॉर्म की स्क्रूटनी करने के बाद एडमिट कार्ड जारी की जाएगी. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी.
युवकों में दिख रहा क्रेज
होमगार्ड बहाली को लेकर भी जिले के युवक व युवतियों में काफी क्रेज देखा जा रहा है. सुबह शाम मैदान में चक्कर लगाते दिख रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी होमगार्ड बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुल 296 सीट में 35 प्रतिशत महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण रहेगा. जानकारी हो कि, इससे पहले सरकार ने 2011 में होमगार्ड बहाली के लिए आवेदन निकाला था. जिसकी बहाली आवेदन के पांच साल बाद 2016 में की गयी. शारीरिक दक्षता, मेडिकल समेत अन्य प्रक्रिया पूरी होते- होते एक साल और लग गया.
उत्तर बिहार के इन जिलों में बहाली के लिए मैदान किया गया चिन्हित
सीतामढ़ी में 439 पदों के लिए पुलिस केंद्र सीतामढ़ी व हवाई अड्डा मैदान को चिन्हित किया गया है. शिवहर में 78 पद के लिए नवाब उच्चतर विद्यालय, पूर्वी चंपारण में 474 पदों के लिए गांधी मैदान मोतिहारी को चिन्हित किया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम का हाल, सभी जिलों में लगातार दो दिन बारिश- ठनका और आंधी का अलर्ट
बहाली के लिए सुबह- शाम मैदान में पसीना बहा रहे अभ्यर्थी
होमगार्ड में भर्ती के लिए सुबह- शाम युवक व युवतियां मैदान में पसीना बहा रहे हैं. एलएस कॉलेज, सिकंदरपुर स्टेडियम, आरडीएस कॉलेज, एमआइटी मैदान, जिला स्कूल मैदान में सुबह- शाम सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी मैदान में पसीना बहा रहे हैं. रनिंग, लोंग- जंप, हाई जंप, गोला फेंक की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: 329 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर में बनेगा तीन रेलवे ओवर ब्रिज, 3 साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट, महाजाम से मिलेगी निजात
क्या बोले कमान्डेंट
होमगार्ड डिविजनल कमान्डेंट त्रिलोक नाथ झा ने कहा कि बहाली को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बाहली के लिए प्रारंभिक तौर पर दो मैदान एलएस कॉलेज व एमआइटी खेल मैदान को चिन्हित किया गया है. 27 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी की मांग क्या है, वे क्यों 1948 से ही कर रहे विद्रोह?