23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: पकड़ा गया शराब माफिया सुमंत मिश्रा, टॉप-10 में था शामिल, ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

Muzaffarpur News: पुलिस सुमंत मिश्रा से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गयी है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया है कि बीते 30 मार्च को बोचहां थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्णपुर ककड़ा में ट्रक से पिकअप पर शराब अनलोड किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक पिकअप मिला जिसमें शराब लोड था.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिला के टॉप-10 शराब माफिया में शामिल सुमंत मिश्रा को बोचहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी रामपुर हरि थाना क्षेत्र के मकसूदपुर से की गयी है. सुमंत मिश्रा बोचहां में बीते दिनों पकड़ी गयी 695 लीटर विदेशी शराब की खेप में वांटेड था. सुमंत मिश्रा के सिंडिकेट से बोचहां, रामपुर हरि, मीनापुर, सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर और औराई थाना क्षेत्र के 25 से अधिक धंधेबाजों के जुड़े होने की जानकारी मिली है. पुलिस उनके बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. वह दूसरे राज्यों से शराब की ट्रक मंगवाता है और इन धंधेबाजों को सप्लाई करता है.

एसएसपी ने की लंबी पूछताछ

पुलिस को यह जानकारी मिली है कि वह अब तक 20 से अधिक ट्रक शराब की खेप पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी व झारखंड समेत अन्य राज्यों से मंगवा कर सप्लाई कर चुका है. उसके खिलाफ मीनापुर, अहियापुर, बोचहां, सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर में एक दर्जन से अधिक शराब के कांड दर्ज है. इसमें सिर्फ मीनापुर थाने में सात कांड दर्ज है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर और एएसपी पूर्वी वन शहरियार अख्तर ने समुंत मिश्रा से लंबी पूछताछ की है.

इसे भी पढ़ें:  चिराग को देखते ही लिपट कर रोने लगी मां, चाचा से बोले- ‘मां के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं’

किया जायेगा रिमांड

मौके से तीन धंधेबाज गुड्डू कुमार, कौशल कुमार और त्रिपुरारी मिश्रा की गिरफ्तारी की गयी. उनके निशानदेही ककड़ा से ही चुन्नू पासवान व उमा पासवान के घर से कुल 695 लीटर शराब बरामद किया गया था. गिरफ्तार तीनों धंधेबाज ने बताया था कि उनको रामपुर हरी थाना के मुकसूदपुर निवासी शराब माफिया सुमंत मिश्रा ने शराब की खेप दी थी. ग्रामीण एसपी का कहना है कि यह बड़ा शराब माफिया है. फिलहाल उसको बोचहां थाने के केस में जेल भेजा जा रहा है. अन्य जिन- जिन कांडों में वह फरार चल रहे हैं उसमें रिमांड किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सुमंत मिश्रा के शराब से अर्जित संपत्ति को किया जाएगा जब्त

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया सुमंत मिश्रा के शराब से अर्जित संपत्ति को जब्त किया जाएगा. बोचहां व रामपुर हरि थानेदार को इसकी संपत्ति का आकलन करने को कहा गया है. उसने शराब कारोबार से मुजफ्फरपुर के अलावा और कहां- कहां संपत्ति अर्जित की है इसकी भी जानकारी जुटायी जा रही है.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel