24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर को एक और बड़ी सौगात! 13.67 करोड़ की लागत से तैयार होगा न्यू आम्रपाली ऑडिटोरियम

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर को सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है. शहर के बीचो-बीच स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम को नए सिरे से बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. ऑडिटोरियम के पुनर्निर्माण में करीब 13.67 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर…

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में घिरनी पोखर के सौंदर्यीकरण के बाद, शहर को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है. मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी पार्क के पास बने आम्रपाली ऑडिटोरियम का नये सिरे से निर्माण होगा. राज्य सरकार ने इसके लिए 13.67 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी गई है. इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए नगर विकास और आवास विभाग ने वित्तीय वर्ष के अंत में सब्सिडी के रूप में एक करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. अब नगर निगम तेजी से ऑडिटोरियम के पुनर्निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा. नये सिरे से निर्माण होने वाले आम्रपाली ऑडिटोरियम में 750-800 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और यह सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यह पूरी तरह से एयर कंडिशन्ड होगा और इसमें नये ऑडियो-विजुअल सिस्टम, आरामदायक सीटें और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी. 

शहर में एक आधुनिक ऑडिटोरियम की कमी थी

आम्रपाली ऑडिटोरियम का पुनर्निर्माण जिले के लिए एक महत्वपूर्ण विकास है. लंबे समय से, शहर में एक आधुनिक और सुसज्जित ऑडिटोरियम की कमी थी, जिससे बड़े कार्यक्रमों और सांस्कृतिक आयोजनों का आयोजन करना मुश्किल हो गया था. यह नया ऑडिटोरियम न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि शहर में अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए भी मददगार साबित होगा. 

मंत्री ने पूरा किया अपना वादा 

तत्कालीन मंत्री नितिन नवीन ने अपने मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान महापौर निर्मला साहू और नगर आयुक्त विक्रम विरकर के अनुरोध पर ऑडिटोरियम के पुनर्निर्माण और घिरनी पोखर के सौंदर्यीकरण का वादा किया था. अब सरकार ने दोनों परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है, जो मुजफ्फरपुर के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बता दें, ये दोनों प्रोजेक्ट काफी समय से लंबित था.

ALSO READ: इंसान बना हैवान! नाबालिग के साथ 10 लोगों ने की दरिंदगी, नग्न अवस्था में पड़ी मिली पीड़िता

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel