Muzaffarpur News: होली के दिन एक युवक ने अपने ही जिगरी दोस्त को गोली मार दी. घायल युवक 12वीं का छात्र है. उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर का है, जहां गांव के पैक्स अध्यक्ष के बेटे को उसके दोस्त ने गोली मार दी है. घायल युवक का नाम प्रकाश बताया जा रहा है.
दरअसल, प्रकाश अपने घर पर मोबाइल गेम खेल रहा था. इसी दौरान उसका जिगरी दोस्त रोहन उससे मिलने पहुंचा. रोहन अपने साथ एक पिस्टल भी लाया था. रोहन अपने दोस्त प्रकाश को पिस्टल दिखा रहा था. घायल प्रकाश को लगा कि यह पिस्टल नकली है और वह गेम खेलने में लगा रहा. नशे की हालत में रोहन ने पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया और गोली प्रकाश के कमर में लग गई. इस दौरान फायरिंग की तेज आवाज हुई. घायल प्रकाश ने देखा कि उसके कमर से खून निकल रहा है. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे. घायल प्रकाश को आनन फानन में बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है.
दोस्त की कोई गलती नहीं- घायल प्रकाश
घटना को लेकर प्रकाश के पति ने बताया कि उनका बेटा और रोहन जिगरी दोस्त हैं. रोहन कोलकाता रहता है. होली के मौके पर वह अपने गांव आया था. घायल युवक ने कहा कि पिस्टल दिखाने के क्रम में गोली चल गई. जब वह कमर में देखा तो खून निकल रहा था. युवक ने बताया कि उसका दोस्त नशे की हालत में था. उसकी कोई गलती नहीं है. धोखे से फायरिंग हुई है. उसे पिस्टल चलाने भी नहीं आता है. उसका भाई कहीं से पिस्टल लेकर आया था, जिसे वह दिखाने लेकर आया था. हालांकि, रोहन के भाई के पास पिस्टल कहां से आया, यह अभी स्पष्ट नहीं है. वहीं पूरी घटना को लेकर जजुआर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली है. अभी घायल के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ALSO WATCH: Video: वाह रे दादागिरी, होली खेलने से मना किया तो मार दी गोली, गुंडागर्दी का यह वीडियो आया सामने