23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: छात्रों से भरी स्कूल वैन अचानक पलटी, 16 बच्चे चोटिल, एक की हालत गंभीर

Muzaffarpur News: जिले के साहेबगंज में छात्रों से भरी स्कूल वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में गाड़ी में सवार सभी 16 बच्चे चोटिल हो गए. मौके पर पुलिस पहुंची और बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पढ़ें पूरी खबर…

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. वैन में 16 बच्चे सवार थे. सभी चोटिल हो गए. जानकारी के अनुसार, एक बच्चे की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पूरी घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र इलाके के अहियापुर पंचायत रोड की है. सड़क हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. 

खराब सड़क के कारण हुआ हादसा

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल बच्चों को पीएचसी में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने सभी छात्रों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं एक बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल मैथ्यू ने बताया कि साहेबगंज थाना क्षेत्र के बाजार में स्कूल है. आसपास के गांव के बच्चे स्कूल में पढ़ने आते हैं. अहियापुर इलाके में सड़क काफी जर्जर और खराब है. इसलिए आए दिन घटनाएं होती रहती हैं. फिलहाल, सभी बच्चे ठीक हैं. ग्रामीणों के अनुसार, कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़क बनवाने की मांग की गई है. लेकिन, कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. सड़क जर्जर होने के कारण इलाके में लगातार हादसे हो रहे हैं. लोगों ने कहा कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लें और कार्रवाई करें. 

सड़क दुर्घटना से जुड़ी दूसरी खबर पढ़ें

दूसरी तरफ बिहार के दरभंगा जिला के कोतवाली क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो ने दो लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि एक महिला जख्मी हुई है. जख्मी महिला की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. एक निजी अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली सहित नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सदमे में वाहन चालक के भाई की जान चली गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ALSO READ: Indian Railways: बेतिया से इस दिन चलेगी भारत गौरव ट्रेन, तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम समेत 5 प्रसिद्ध मंदिरों के कराएगी दर्शन

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel