23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: दो बाइक की टक्कर में महिला की मौत, चार घायल, NH जाम

Muzaffarpur News: एक्सीडेंट के बाद घायलों को अस्पताल ले जा रहे पुलिस वाहन का आक्रोशित लोगों ने शीशा तोड़ा. मामले को लेकर सकरा थाना में केस दर्ज कर दो युवकों को नामजद किया गया है.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी चौक के निकट शनिवार की शाम दो बाइक की टक्कर हो गयी. घटना में एक बाइक पर सवार विशुनपुर बघनगरी गांव निवासी रंगीला देवी (40) की मौत हो गयी. वह रामाशीष साह की पत्नी थी. वहीं बाइक पर सवार विशुनपुर बघनगरी गांव निवासी सुरेश कुमार, संगीता देवी एवं दूसरी बाइक पर सवार मछही गांव निवासी राज मल्होत्रा एवं रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.

एनएच-28 को जाम कर दिया

घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को भुट्टा चौक पर जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल ले जाने लगी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया. लोग दोषी बताकर बाइक सवार को पीटना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस ने उस दोनों को अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर पहुंचे बबलू मिश्रा, राजद नेता भोला ठाकुर, चंदेश्वर राम आदि लोगों ने लोगों ने समझाया. उसके बाद थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल की पहल पर जाम समाप्त हुआ.

नशे में था बाइक सवार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया. इस संबंध में राम ललित साह ने सकरा थाना में केस दर्ज कराया है, जिसमें मछही निवासी राज मल्होत्रा एवं रवि कुमार को नामजद किया है. केस में नशे की हालत में बाइक चलाकर ठोकर मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया गया कि रंगीला देवी (मृतका) सुरेश एवं संगीता देवी के साथ बाइक से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान उक्त बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी. पुलिस के अनुसार, युवक में नशापान की पुष्टि हुई है़ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के तीन जिलों में अगले 48 घंटे होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

इसे भी देखें:  Video: दानापुर की खुशबू को अचानक दिल्ली से आया मोदी के मंत्री का फोन, दिया मदद का भरोसा

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरीमुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel