Muzaffarpur News: पार्सल से बाइक छुड़ाने में देरी होने पर रेलवे निर्धारित समय-सीमा के बाद घंटे के हिसाब से जुर्माना वसूल करती है. लेट होने पर आपको पार्सल मंगवाना महंगा भी पड़ सकता है. हालांकि, पार्सल से मोटरसाइकिल डिलिवरी में विलंब होने पर एक यात्री ने उल्टे रेलवे के सामने 10 रुपए प्रति घंटे की डिमांड रख दी है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें पंकज कुमार नाम के युवक ने रेल मंत्रालय से लेकर अधिकारियों को पार्सल रसीद टैग करते हुए शिकायत की है. इसमें बताया है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से गाड़ी संख्या-15228 बैंगलुरू एक्सप्रेस से कटक के लिये बाइक पार्सल किया. लेकिन गाड़ी पहुंचने के बाद भी उन्हें पार्सल विभाग से बाइक डिलिवरी नहीं की गयी.
10 रुपए प्रतिघंटे के हिसाब से दें फाइन
पीआरआर रिकॉर्ड के तहत गाड़ी संख्या-12875 से बाइक को दूसरी ट्रेन से कटक में अनलोड किया गया. इस वजह से देरी हुई. शिकायत करने वाले पंकज ने बताया कि नियम के तहत 10 रुपए फाइन का प्रावधान है. अब रेलवे की गलती के कारण उन्हें जो परेशानी और देरी हुई, उसके लिए उल्टा फाइन की व्यवस्था अपनायी जाए. वहीं कई बार लोडिंग और अनलोडिंग से बाइक को भी क्षति पहुंचती है, इसके लिए कौन जिम्मेवार हाेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सोनपुर मंडल ने कार्रवाई करने की बात कही
मामले में सोनपुर मंडल की तरफ से डीआरएम खुर्दा रोड को सूचित कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही गयी. बाद में डीआरएम खुर्दारोड की ओर से लोडिंग का पूरा रिकॉर्ड लिया गया. वहीं अनलोडिंग में हुई गड़बड़ी की जांच की जा रही है. बता दें कि मंगाए गए पार्सल छुड़ाने में देरी होने पर लोगों को अपना ही मंगवाया सामान महंगा पड़ जाता है. अब यह मामला उल्टा पड़ गया है.