27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धंसी सड़कें घुटनों तक पानी, मुजफ्फरपुर में दो दिन की बारिश ने उड़ा दी नगर निगम की नींद

Bihar News: दो दिन की बारिश ने मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी के दावों की सच्चाई उजागर कर दी. करोड़ों की लागत से बनी सड़कें धंसने लगी हैं, मोहल्लों में जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. स्कूल, अस्पताल और ऑफिस जाने वाले लोग कीचड़ से जूझ रहे हैं.

Bihar News: मुजफ्फरपुर में दो दिन की रुक-रुक कर हुई बारिश ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड की पोल खोल दी है. जिन सड़कों को लाखों-करोड़ों खर्च कर स्मार्ट बताया गया, वे अब धंसने लगी हैं. स्टेशन रोड, ब्रह्मपुरा, मरीन ड्राइव, सिकंदरपुर से लेकर कलेक्ट्रेट रोड तक जलजमाव और धंसी सड़कें आम हो गई हैं.

कीचड़ में फंसी जनता की ज़िंदगी

नगर निगम के अधिकारियों द्वारा बार-बार किए गए जलनिकासी के दावों की सच्चाई सामने है. रामबाग कालाजर अस्पताल रोड, मिठनपुरा, सादपुरा, आनंदनगर, बावनबीघा, चांदनी चौक जैसे मोहल्लों में लोगों को कीचड़ भरे रास्तों से होकर निकलना पड़ रहा है. स्कूल जाने वाले बच्चे, ऑफिस जा रहे कर्मचारी और बीमार मरीज सभी परेशान हैं.

कलेक्ट्रेट तक पहुंचना हुआ मुश्किल, मेडिकल कॉलेज रोड पर गड्ढे ही गड्ढे

कलेक्ट्रेट रोड पर पानी का इतना जमाव हो गया है कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है. घुटनों तक भरे पानी में लोग गिर भी रहे हैं. मेडिकल कॉलेज रोड पर गड्ढे इतने गहरे हो गए हैं कि बाइक और ई-रिक्शा चालकों के लिए जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है.

दो दिन की बारिश ने खोल दी नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की पोल

स्थानीय निवासी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर स्मार्ट सिटी का मतलब क्या है, दो दिन की बारिश ने अगर पूरे शहर को डुबो दिया है, तो करोड़ों की लागत से बने इन प्रोजेक्ट्स का औचित्य क्या है? नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड की चुप्पी भी अब लोगों को चुभ रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं, जहां सड़कें टूट रही हैं और लोग कीचड़ में फंसे दिख रहे हैं.

Also Read: कौन हैं पूर्णिया की SHO शबाना आजमी? जिनकी एक पोस्ट पर DIG ने बैठा दी जांच, जानिए क्या है पूरा मामला

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel