23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब मुजफ्फरपुर से इन 5 शहरों में जाना हो जाएगा आसान, पथ परिवहन निगम को मिली 30 नई बस

Muzaffarpur News: नये बस मिलने के बाद उसके निबंधन को लेकर BSTRC प्रशासन द्वारा जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन दिया गया. नयी बसों का निबंधन होने के बाद डिवीजन के अंतर्गत विभिन्न जिलों में बस परिचालन कराने को लेकर रूट निर्धारित कर परमिट की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.

Muzaffarpur News: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड (BSTRC) मुजफ्फरपुर डिवीजन को सरकार की ओर से तीस नयी बस मिली है. सभी बस चालीस सीटर है. पहले से निगम के पास अपनी 165 बसें है, इसके आने के बाद निगम के पास अपनी कुल बसों की संख्या 195 हो गयी. इसके अलावा अंडरटेकिंग में अन्य गाड़ियां चल रही है.

इन जिलों में जाना होगा आसान

नये बस के आने के बाद मुजफ्फरपुर से पटना, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी आदि जिलों में परिचालन और सुगम होगा. बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि मुख्यालय से डिवीजन को नयी बस उपलब्ध करायी गयी है. जिसके निबंधन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके बाद रूट तय इसका परिचालन किया जायेगा. नयी बसों की खेप आने के बाद आने जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 7 जिलों में लगातार दो दिन होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

चालीस सीट की है नयी बस

अभी जो बस दी गयी है सभी चालीस सीटर है, इसका सीट काफी आरामदायक है. पहले की तुलना में बस का आकार भी छोटा और कॉपैक्ट है. त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर डिमांड भी बढ़ जाती थी, अब वह समस्या समाप्त हो जायेगी. वहीं नयी बसों के परिचालन में आने के बाद पुराने बसों का मेंटेनेंस किया जायेगा. इसके अलावा पीएम ई-बस योजना के राज्य के छह प्रमुख शहर पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में करीब 400 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन होना है.

इसमें मुजफ्फरपुर डिवीजन को भी 50 इलेक्ट्रिक बस मिलेगी. इन इलेक्ट्रिक बसों के आगमन से पूर्व स्टैंड में चार्जिंग स्टेशन, डिपो में अन्य बुनियादी सुविधा को बेहतर बनाया जायेगा. नये चार्जिंग स्टेशन को लेकर बिजली के स्पेशल फीडर निर्माण को लेकर कागजी कार्रवाई चल रही है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel