Amrit Bharat Express: बिहार को इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रेलवे एक और बड़ी सौगात देने जा रही है. बिहार की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन जुलाई से परिचालन शुरू करेगी. इस नई ट्रेन का संचालन मुजफ्फरपुर से हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के बीच किया जाएगा. रेलवे प्रशासन ने इसे लेकर तैयारी तेज कर दी है. सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 का बारीकी से जायजा लिया. यहीं से इस ट्रेन के संचालन की संभावना जताई जा रही है. डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को हर तकनीकी कार्य समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.
ऑफिसियल तिथि की घोषणा नहीं हुई है
निरीक्षण के दौरान डीआरएम वाशिंग पिट क्षेत्र भी पहुंचे, जहां पटरियों के पास जलजमाव की समस्या थी. इसे देखते हुए उन्होंने स्थानीय नाले की सफाई और सुधार के आदेश दिए ताकि भविष्य में संचालन में कोई बाधा न आए. फिलहाल, मुजफ्फरपुर-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रेलवे बोर्ड जल्द ही इसका टाइम टेबल जारी कर सकता है.
बिहार से दो अमृत भारत ट्रेन चल रही है
बिहार में अभी दो अमृत भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. एक दरभंगा से दिल्ली और दूसरी सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाती है. सहरसा-एलटीटी ट्रेन मुजफ्फरपुर होते हुए गुजरती है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अमृत भारत ट्रेन की खासियत
अमृत भारत एक्सप्रेस एक नॉन-एसी ट्रेन होती है. इसमें स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होते हैं. इस ट्रेन में दोनों सिरों पर इंजन लगे होते हैं, जिससे यह पुश-पुल तकनीक से संचालित होती है. यह तकनीक तेज रफ्तार और बेहतर संतुलन देती है. इसकी रफ्तार सामान्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से अधिक होती है. इस वजह से यात्रा में लगने वाला समय भी कम होता है. मुजफ्फरपुर से हावड़ा के बीच वर्तमान में चल रही ट्रेनों को सफर तय करने में 12 से 14 घंटे लगते हैं, लेकिन अमृत भारत एक्सप्रेस इस दूरी को महज 10 घंटे में पूरा करेगी.
इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मिलने के बाद सबसे बड़ा निर्णय लेंगे तेज प्रताप, क्या सपा से लड़ेंगे चुनाव?