गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी
संवाददाता, मुजफ्फरपुरसिकंदरपुर में हुए टोटो चालक बैद्यनाथ पटेल (35) की हत्या में नामजद आरोपी मो अरमान व मो कलाम गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गए हैं. उनका मोबाइल फोन भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा है. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी के परिचित व रिश्तेदारों के यहां पुलिस दबिश बना रही है. इसके बाद भी दोनों गिरफ्तार नहीं हुए तो उनका कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. ऑटो चालक की हत्या को लेकर उसकी पत्नी विभा देवी के बयान पर सिकंदरपुर थाने में दोनों पिता- पुत्र पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.बेहोशी की हालत में मिले थे बैद्यनाथ
प्राथमिकी में विभा ने बताया था कि उसका पति बैद्यनाथ पटेल अखाड़ाघाट कर्पूरी नगर स्थित आवास से दो अगस्त की सुबह सात बजे टोटो चलाने के लिए निकले थे. रात्रि 11 बजे पड़ोस के कुछ लोग पति को उठाकर लाये और बोले कि अखाड़ाघाट रोड में बेहोशी की हालत में मिले हैं. पति को सदर अस्पताल ले आया गया. डॉक्टरों ने वहां मृत घोषित कर दिया. रात्रि अधिक होने के कारण वे लोग पुलिस को सूचना नहीं दिये थे. सुबह में पुलिस आयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इसके बादसीसीटीवी फुटेज में दिख गये आरोपी
जिस जगह पर बैद्यनाथ बेहोश मिले थे वहां की सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि विभा के पति से मो कलाम कुछ बात कर रहा है. इस बीच कलाम का बेटे मो अरमान ने पति को धक्का मार दिया. जिसके बाद वो वहीं गिर गए और सिर में चोट लगने से उनकी मृत्यु हो गयी. घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ था. थानेदार रमन राज ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है