मतदाता सूची पुनरीक्षण का 89.6% काम पूरा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान अंतिम चरण में है. अब तक 89.6 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. इस प्रक्रिया के तहत 21 हजार लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाये जायेंगे. इन नामों में वे मतदाता शामिल हैं जिनके नाम दो विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज हैं. साथ ही मृत्यु हो चुके मतदाताओं के नाम भी सूची से हटाए जा रहे हैं. वर्तमान में कुल 3,486,215 मतदाता हैं. मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाने के लिए 3,481 बूथ स्थापित किए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर एक-एक बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) तैनात है. बीएलओ के सहयोग के लिए लगभग छह हजार अतिरिक्त कर्मी भी इस अभियान में जुटे हुए हैं. 25 जून से शुरू हुआ यह विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, जिसमें फॉर्म के वितरण व संग्रहण का कार्य शामिल है, 26 जुलाई तक जारी रहेगा. इसके बाद, 27 जुलाई से 31 जुलाई तक कंट्रोल टेबल को अपडेट करने व ड्राॅफ्ट रोल को तैयार करने का कार्य किया जायेगा. अगस्त में मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. यह अभियान आगामी चुनावों के लिए एक स्वच्छ व सटीक मतदाता सूची सुनिश्चित करने को लेकर किया गया है. मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद, मतदाताओं को अपने नाम जुड़वाने, हटवाने या किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज कराने का अवसर मिलेगा. यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करने के लिए अहम है कि मतदाता सूची सटीक और अद्यतन हो. इस अवधि के दौरान, जिन योग्य नागरिकों का नाम सूची में नहीं है, वे अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह, यदि किसी मतदाता का नाम गलत है, या किसी ऐसे व्यक्ति का नाम है जो अब योग्य नहीं है (जैसे कि मृत्यु हो चुकी है या स्थान बदल दिया है), तो उसके खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है