चिकित्सक की लापरवाही से नवजात की मौत होने का लगाया आरोप आशा ने निजी नर्सिंग होम में कराया था भर्ती प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में शुक्रवार की शाम एक नवजात की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया़ इससे काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही़ बताया कि राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के पास भटौलिया में स्थित नर्सिंग होम में प्रसव पीड़ा होने पर बेदौलिया निवासी 19 वर्षीया रूबी देवी पति विजय सहनी भर्ती हुई. उसकी मां कौशल्या देवी, भाई एवं पति ने बताया कि उसके गांव की आशा वर्षा कुमारी ने अच्छा इलाज होने की बात कहकर इस निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया. डॉ मदन कुमार द्वारा बताया गया कि नॉर्मल डिलीवरी हो जायेगा. बाद में कहा कि ऑपरेशन करना होगा. रूबी की मां कौशल्या देवी ने बताया कि 19 हजार रुपये में ऑपरेशन करना तय हुआ. लेकिन हॉस्पिटल के दो पुरुष कर्मियों ने उसके पेट पर दबाव डालकर बच्चा निकाला. बच्चा निकला तो मरा हुआ था़ वहीं पीड़ित रूबी ने भी कहा कि चिल्लाने पर डॉक्टर ने कहा कि मारेंगे. डरा-धमका कर बिना महिला चिकित्सक और बिना बेहोश करने वाले चिकित्सक के इलाज कर बच्चे की जान ले ली. वहीं डॉक्टर मदन कुमार ने बताया कि बच्चा पेट में ही मर गया था. नॉर्मल डिलीवरी हुई है. किसी चिकित्सक की लापरवाही नहीं है. साथ ही कहा कि चिकित्सक के पास एमबीबीएस की नहीं, यूनानी का प्रमाण पत्र है. पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गयी. लेकिन देर रात तक लीपापोती का प्रयास किया जाता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है