-रोस्टर का उल्लंघन, अपनी नहीं; औरों की ड्यूटी कर रहे डॉक्टर
-रात्रि ड्यूटी का है हाल, सीएस ने मांगा स्पष्टीकरण-जिस डॉक्टर की ड्यूटी, अस्पताल वह आये ही नहीं
-निरीक्षण के दौरान सीएस ने पकड़ी यह गड़बड़ीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सदर अस्पताल में रोस्टर का उल्लंघन हो रहा है. रात्रि ड्यूटी में डॉक्टर अपनी नहीं; औरों की ड्यूटी करते पाये गये. सीएस के निरीक्षण में जिस डॉक्टर की ड्यूटी लगी थी, वे अस्पताल आये ही नहीं थे. उनकी जगह कोई और ड्यूटी कर रहा था. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार रात्रि में इमरजेंसी में निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में डॉ नवीन चंद्र नयन मौजूद थे.सीएस के सवाल पर नहीं सूझा जवाब
रोस्टर ड्यूटी के मुताबिक डॉ सुजीत कुमार की जगह डॉ नवीन कुमार नयन मौके पर मिले.सीएस ने जब डॉ नवीन कुमार नयन से पूछा कि आपकी ड्यूटी तो आज नहीं है. रात में आप क्या रहे हैं? इसके जवाब में डॉ नवीन कुमार बगल झांकने लगे. उन्हें कुछ जवाब नहीं सूझ रहा था. सीएस ने डॉ नवीन से स्पष्टीकरण मांगा है कि कैसे उन्होंने ड्यूटी बदल ली?रुक सकता है डॉक्टर का वेतन
अपनी मर्जी से ड्यूटी बदलने वाले डॉक्टर को जवाब 24 घंटे के अंदर देना होगा. जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर मुख्यालय को इसकी सूचना भेजी जायेगी. इसके साथ ही उनका वेतन भी बंद किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है