वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में करीब चार हजार वाहन मालिकों ने ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित कार्य के लिए आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई नहीं की. यह मामले तीन सौ दिनों के भीतर के है. इन सभी आवेदनों को निरस्त किया जा रहा है, क्योंकि आवेदक द्वारा आवेदन के बाद तय समय पर टेस्ट नहीं देने, कागजात जमा नहीं करने आदि कोई कार्रवाई नहीं की गयी और विभागीय पोर्टल पर ये मामले लंबित दिख रहे हैं. इसमें सबसे अधिक करीब 2100 मामले नये ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) से संबंधित है और करीब आठ सौ मामले नये डीएल के टेस्ट से संबंधित है. इसमें आवेदकों ने डीएल के टेस्ट के लिए स्लॉट बुक किया और तय समय पर टेस्ट देने नहीं पहुंचे और समय सीमा बीतने के बाद दोबारा टेस्ट देने के संबंध में कोई कार्रवाई की. शेष मामलों पुराने किताब वाले डीएल को स्मार्ट कार्ड में बदलने, फोटो – पता – बदलने, रिनुवल, डुप्लीकेट डीएल, डीएल में नये लाइसेंस जोड़ने आदि से संबंधित हैं. इन सभी आवेदनों की समय सीमा समाप्त हो चुकी है, जिसे निरस्त किया जा रहा है. इसके अलावा नया नंबर जारी करने, टैक्स आदि संबंधित सभी लंबित मामलों के निबटारा किया जा रहा है. इस संबंध में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि तय समय सीमा के भीतर सभी मामलों के निष्पादन के निर्देश दिये गये हैं. जो मामले काफी दिनों से लंबित है उनकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है उसे निरस्त करने को कहा गया है. विभागीय समीक्षा से पहले अधिक से अधिक बैकलॉग को समाप्त करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है