24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में बूथ पर नहीं लगेगी लंबी कतार, जिले में बढ़ जायेंगे 800 मतदान केंद्र

Bihar: चुनाव आयोग का यह निर्णय न केवल मतदान प्रक्रिया को अधिक सरल बनाएगा, बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक मतदाता को बिना किसी असुविधा के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिले. नए मतदान केंद्रों की स्थापना से मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता भी बढ़ेगी.

Bihar, प्रभात कुमार , मुजफ्फरपुर: चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुगम और सुलभ बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अब प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 कर दी जाएगी. इससे जिले में करीब 800 बूथ बढ़ जायेंगे. इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गयी है. पिछले लोकसभा चुनाव में कुल बूथों की संख्या 3481 था., जो अब बढ़कर 4281 हो जाएगा. सबसे अधिक बूथ कुढ़नी विधान सभा में है. मतदाताओं की संख्या की बात करें तो जिले में कुल 3445658 वोटर है. इसमें 18 लाख 12 हजार 622 पुरुष और 16 लाख 32 हजार 937 है.

इवीएम और वीवीपीएटी की बढ़ जाएगी संख्या

बूथ की संख्या अधिक होने से मतदान प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव आएगा.आयोग के इस निर्णय से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनों का डिमांड अधिक होगा. साथ ही, चुनाव संचालन का खर्च भी बढ़ेगा, नए मतदान केंद्रों के लिए अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता होगी. अनुमान है कि देशभर में 3 लाख से भी अधिक नए मतदान केंद्रों की स्थापना करनी पड़ सकती है. इस बड़े पैमाने पर होने वाले विस्तार के लिए व्यापक योजना और संसाधनों की आवश्यकता होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बढ़ा बूथ

चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए बूथ की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.नए मतदान केंद्रों की स्थापना से मतदाताओं को लंबी कतारों में खड़े होने से मुक्ति मिलेगी और मतदान प्रक्रिया में लगने वाला समय भी कम होगा. इसके अतिरिक्त, यह कदम दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, जिन्हें पहले मतदान केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई होती थी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 5 जिलों में 21 अप्रैल तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel