24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूट, हत्या, डकैती समेत सीरियस नेचर के केस के अब आइओ बनेंगे थानेदार, बढ़ी जिम्मेदारी

Now IO will become SHO for cases of serious nature

: एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान दिया निर्देश : श्रावणी मेला पर लॉ एंड ऑर्डर व ट्रैफिक कंट्रोल को तैयार हुई रणनीति : जून माह में हुई बड़ी आपराधिक वारदात की थानेवार की गयी समीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुर लूट, हत्या, डकैती व गैंगरेप जैसे गंभीर कांडों का अनुसंधान अब थानेदार करेंगे. एसएसपी सुशील कुमार ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया है. पहले थानेदारों को महीने का प्रथम बड़ी वारदात का आइओ बनाया जाता था. लेकिन, एसएसपी ने थानेदारों की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए उनको सीरियस नेचर के कांडों का खुद अनुसंधानक बनने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने समीक्षा बैठक के दौरान श्रावणी मेला के दौरान जिले में लॉ एंड ऑर्डर को प्रभावी ढंग से लागू करने व ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर रणनीति तैयार की है. बाबा गरीबनाथ मंदिर में आने वाले कांवरियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक के रूट में भी कुछ बदलाव किया जाएगा. इसकी जानकारी जिला पुलिस की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से देने की बात कही गयी है. मेला के दौरान चेन स्नेचर पर लगाम लगाने के लिए सादे लिबास में पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों की मंदिर परिसर के आसपास तैनाती की जाएगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरा से पूरे मेला की मॉनिटरिंग की जाएगी. एसएसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान जून माह में हुई सभी बड़ी आपराधिक वारदात की थानेवार समीक्षा की है. उन कांडों में पुलिस की ओर से क्या- क्या कार्रवाई की गयी है, इसकी भी जानकारी ली गयी है. इसके अलावा पेंडिंग चल रहे वारंट, कुर्की के डिस्पोजल व इश्तेहार के तामिला कराने को लेकर दिशा- निर्देश दिया गया है. पेंडिंग कांडों के डिस्पोजल में जिन- जिन थाने के आइओ ने बेहतर प्रदर्शन किया है उनको पुरस्कृत करने व जिनका प्रदर्शन निम्न कोटि का रहा है उन पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. शहर में सक्रिय ग्रिल उखाड़कर चोरी करने वाले गिरोह को चिन्हित करके उसकी गिरफ्तारी करने का निर्देश मिला है. इसके अलावा मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक की निर्मम हत्या समेत सभी प्रमुख घटनाओं में शामिल अपराधियों को चिन्हित करके गिरफ्तार करने का आदेश एसएसपी ने दिया है. बैठक में सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर, सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, नगर डीएसपी वन सीमा देवी, टू विनिता सिन्हा, डीएसपी पश्चिमी वन सुचित्रा कुमारी, ट्रैफिक डीएसपी के अलावा सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर, पर्यवेक्षी पदाधिकारी और थानेदार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel