वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, अब आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की जांच करेंगी. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित खान-पान के कारण ब्लड प्रेशर (बीपी), शुगर और कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. इसी समस्या से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नयी पहल शुरू की है. आशा कार्यकर्ताओं को इन बीमारियों की पहचान करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्हें सदर अस्पताल के डीआइइसी सभागार में ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर एनसीडी विभाग द्वारा एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. यह स्क्रीनिंग इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि समय पर इन बीमारियों का पता लगने पर इनका इलाज आसानी से शुरू किया जा सकता है. डॉ. अजय कुमार ने लोगों से भी अपील की कि वे अपनी जीवनशैली को संतुलित रखें और बीमारी का पता चलने पर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत इलाज कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है