27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला में उर्वरक की कमी नहीं, शिकायत के लिए नंबर जारी

Number issued for complaint

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है बल्कि पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि खाद के वितरण / भंडारण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व अनियमितता पकड़े जाने पर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने किसानों को खाद की आपूर्ति पूरी पारदर्शिता, निर्धारित दर पर आवश्यकतानुसार ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. खाद की कालाबाजारी, ओवररेटिंग व कृत्रिम संकट रोकने हेतु दुकानों और गोदामों का नियमित निरीक्षण और निगरानी करने का सख्त निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिये. अब तक कुल 83 छापेमारी की गयी हैं, जिनमें से कुल 23 प्रतिष्ठानों में अनियमितता पकड़ी गई है. अनियमितता करने वाले उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 6 का लाइसेंस रद्द किया गया है तथा एक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अतिरिक्त तीन उर्वरक प्रतिष्ठान को निलंबित किया गया है तथा तीन से स्पष्टीकरण मांगा गया है. मे. फौजी कृषि सेवा केंद्र चकमिरवी कुढ़नी के विरुद्ध जांच में अनियमितता पकड़े जाने पर 14 जुलाई को स्थानीय कृषि समन्वयक द्वारा मनियारी थाना में 199/25 तिथि 14/7/25 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएम ने प्रखंड स्तर पर खाद वितरण की निगरानी – निरीक्षण की प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने तथा टीम गठित कर उन्हें सक्रिय होकर लगातार छापेमारी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निवारण करने का सख्त निर्देश दिये. उर्वरक के मामले में किसी भी प्रतिष्ठान के विरुद्ध शिकायत जिला कृषि कार्यालय मुजफ्फरपुर में गठित त्वरित निष्पादन कमेटी के मोबाइल नंबर 9661 69 7355 पर सूचित किया जा सकता है ताकि संबंधित प्रतिष्ठा के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा सके. जिले में उर्वरक की उपलब्धता यूरिया 40000 एमटी की आवश्यकता के विरुद्ध 24182 मीट्रिक टन प्राप्त. डीएपी 7000 एमटी की आवश्यकता के विरुद्ध 8584 मीट्रिक टन प्राप्त. एनपीके 8000 एमटी के विरुद्ध 11423 मीट्रिक टन प्राप्त एमओपी 2000 एमटी के विरुद्ध 5637 मीट्रिक टन प्राप्त एसएसपी 2500 एमटी के विरुद्ध 3521 एमटी प्राप्त. इस प्रकार उर्वरकों का भंडार स्थिति यूरिया 18311, डीएपी 5970, एनपीके 10525, एमओपी 4626, एसएसपी 2752 मेट्रिक टन भंडार में अवशेष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel