-आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का होना है आयोजन
-नगर विकास और आवास विभाग कर रहा है इसका पहलMuzaffarpur News
नगर विकास व आवास विभाग द्वारा नगर निकाय के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधा की उपलब्धता को लेकर आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस संबंध में डीएम ने नगर निगम, नगर परिषद साहेबगंज, कांटी व मोतीपुर में इसके आयोजन को लेकर पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है. निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम के सफल संचालन में जन सहभागिता को बढ़ाने को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करें. सभी नगर निकाय के बोर्ड की बैठक कराने के लिए तिथि तय कर संबंधित सूचना से अवगत करा दें. संबंधित जिला स्तर से नामित पदाधिकारी भी इस बैठक में बोर्ड के आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहेंगे. नगर आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम व नगर परिषद के पूर्ण प्रभार में रहेंगे. कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के कार्यपालक अभियंता व उप नगर आयुक्त की देख-रेख में होगा. प्रतिदिन शाम को इससे संबंधित प्रतिवेदन नगर आयुक्त के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है