मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर के तत्कालीन पंचायत सचिव को वृद्धा पेंशन घोटाले के आरोप में एक महीने पहले गिरफ्तार किया गया था. अब उन पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने की तैयारी चल रही है. डीएम ने उन्हें पहले ही निलंबित कर दिया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरैया बीडीओ ने मोतीपुर बीडीओ से आवश्यक कागजात और साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा है ताकि ””प्रपत्र क”” का गठन कर डीएम को रिपोर्ट भेजी जा सके. यह ””प्रपत्र क”” ही विभागीय कार्रवाई का आधार बनेगा. निलंबन से पहले यह पंचायत सचिव सरैया प्रखंड में कार्यरत थे. यह मामला वृद्धा पेंशन योजना में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितताओं से जुड़ा है. तत्कालीन पंचायत सचिव पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी तरीके से वृद्धा पेंशन का भुगतान कर सरकारी राशि का गबन किया. उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही विभागीय कार्रवाई की मांग की जा रही थी. अब प्रक्रिया शुरू होने से इस मामले में जल्द ही अंतिम निर्णय आने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है